ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी एसपी अब्दुल हमीद मंगलवार को शहर में पैदल मार्च करने निकले थे। तभी उन्हें कुछ लोगों ने बताया कि शहर के लॉजों में देह व्यापार हो रहा है। इस पर एसपी ने कोतवाली पुलिस को लॉज में छापेमारी का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीरबटावन मार्ग स्थित एक लॉज पर छापा मारा। वहां अलग-अलग कमरों में चार युवतियां व तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस सभी को पकड़कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में पता चला कि इनमें से दो युवतियां लखनऊ और दो बाराबंकी की ही हैं। युवतियों ने पुलिस को बताया कि वह ग्राहकों के बुलाने पर अक्सर लॉज में आती हैं। इसके बाद भी पुलिस ने न तो लॉज संचालक पर कोई कार्रवाई की और न ही युवक-युवतियाें पर।
वहीं, कोतवाल रवींद्र सिंह का कहना है कि लॉज से युवक-युवतियों को पकड़ा तो गया था मगर मामला देह व्यापार का नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक-युवतियाें के परिवारीजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया है।
बाराबंकी एसपी अब्दुल हमीद मंगलवार को शहर में पैदल मार्च करने निकले थे। तभी उन्हें कुछ लोगों ने बताया कि शहर के लॉजों में देह व्यापार हो रहा है। इस पर एसपी ने कोतवाली पुलिस को लॉज में छापेमारी का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीरबटावन मार्ग स्थित एक लॉज पर छापा मारा। वहां अलग-अलग कमरों में चार युवतियां व तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस सभी को पकड़कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में पता चला कि इनमें से दो युवतियां लखनऊ और दो बाराबंकी की ही हैं। युवतियों ने पुलिस को बताया कि वह ग्राहकों के बुलाने पर अक्सर लॉज में आती हैं। इसके बाद भी पुलिस ने न तो लॉज संचालक पर कोई कार्रवाई की और न ही युवक-युवतियाें पर।
वहीं, कोतवाल रवींद्र सिंह का कहना है कि लॉज से युवक-युवतियों को पकड़ा तो गया था मगर मामला देह व्यापार का नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक-युवतियाें के परिवारीजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया है।
No comments:
Post a Comment