ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ सरेआम बाजार में बुजुर्ग को थप्पड़ जड़ने वाले डीआईजी सस्पेंड कर दिए गए हैं। सीएम के आदेश पर डीआईजी सस्पेंड किए गए।लखनऊ में डीआईजी डीके चौधरी ने सरेआम बाजार में एक बुजुर्ग को थप्पड मार के अपनी वर्दी का रौब दिखाया। ये घटना इंदिरा नगर के भूतनाथ मार्केट की है। जहां डीआईजी औचक निरीक्षण के लिए गये थे, लेकिन एक बुजुर्ग सड़क किनारे दुकान लगाए था। जिसको देखते ही डीआईजी साहब आपा खो बैठे और बुजुर्ग को सबके सामने थप्पड जड़ दिया।
डीआईजी सस्पेंड, सीएम के आदेश पर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस के मित्र पुलिस का कारनामा लखनऊ में एक बार फिर सामने आया है। जहां एक ओर उत्तर प्रदेशसरकार लगातार पुलिस को नसीहत देती है कि जनता के बीच जाकर पुलिस की छवि को सुधारने का कार्य करें। वहीं दूसरी तरफ पुलिस के आलाधिकारी ही उनके आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं। इस घटना से आप अंदाजा लगा सकते है कि उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस के चेहरे का रंग कैसा है। जहां बुजुर्गों को थप्पड मार के वर्दी का रौब दिखाया जाता है। पिछले कई दिनों से लखनऊ में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। लेकिन पुलिस अपराध पर लगाम न लगा के गरीबों पर रौब दिखाकर वर्दी की हनक दिखा रही है। बहुत दिन नहीं गुजरे जीपीओ के पाास एक टाइपराइटर के साथ पुलिस ने बदसलूकी की थी। दारोगा ने टाइप मशीन पर लात मारी थी। इस घटना को सीएम ने गम्भीरता से लिया था। एसएसपी और डीएम ने खुद जाकर नया टाइपराइटर कृष्ण कुमार को दिया था। दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया था। डीआईजी स्तर के अधिकारी ने भी वही गलती की। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले एक बुजुर्ग को थप्पड जड़ दिया।

No comments:
Post a Comment