ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी ।। दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश शर्मा अपनी टीम के साथ बरेली में हुए सड़क हादसे में बस व ट्रक की ज़ोरदार टक्कर से आग लगने के कारण बस में बैठे 22 लोगों के जिंदा जलकर मरने वालों में से दरियाबाद क़स्बे के स्वर्गवासी दम्पत्ति श्रीकृष्ण लोधी व कमला देवी के घर वालों को सांत्वना देने उनके घर पहुँचे।

विधायक को अपने बीच देखकर उनके परिजन फफककर रो पड़े। विधायक ने उनके परिजनों को ढाँढस बंधाते हुये कहा कि हम आपके दुःख में शामिल हैं और आपको विश्वास दिलाते हैं कि जब भी हमारे लायक कोई मदद की आवश्यकता होगी तो हम आपकी मदद अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि शायद ईश्वर को यही मंजूर था। विधायक के साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष दरियाबाद मुलायम सिंह यादव, पवन वर्मा, संदीप त्रिपाठी, उमेश जैन, राहुल जायसवाल, दिलीप मिश्रा सहित तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment