ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंगलवार को यूपी कैबिनेट की अहम बैठक हुई. इस बैठक में तीन मुद्दों पर कैबिनेट की मंजूरी मिली है. इसमें सबसे अहम फैसला उत्तर प्रदेश सचिवालय लेखा समूह के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. मन्त्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि सरकार ने सचिवालय लेखा समूह के संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है इसके आलावा दीन दयाल उपाध्याय जनशताब्दी वर्ष पर दिनेश शर्मा की अध्यक्षता मे समिति बनी है. उन्होंने कहा कि इंफारमेशन डिपार्टमेंट इसका नोडल डिपार्टमेंट होगा, जन्मस्थल पर पर्यटन विभाग की ओर से कार्यक्रम भी किया जाएगा. अंत्योदय के सभी कार्यक्रम 5 सितम्बर तक आयोजित किए जाएँगे.
इसके आलावा अलीगढ़ के चंदौस में गाँव दौरौ में स्वास्थ्य केंद्र के पुनर्निर्माण को भी मंजूरी मिली है. इसके लिए 3 लाख रूपये खर्च किए जाएँगे. बैठक के अहम फैसले:- मुग़लसराय स्टेशन का नाम पंडित दीन दयाल के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव, केंद्र के रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा प्रस्ताव
सचिवालय में संयुक्त सचिव के पदों को मंजूरी, विशेष सचिव लेखा के पदों को भी मंजूरी, अंडर सेक्रेटरी के 4 पद कम किए गए राज्य के सभी विश्यविद्यालय में शोध पीठ की स्थापना होगी 40 लाख बीपीएल परिवारों को LED लाइट दी जाएगी
No comments:
Post a Comment