Saturday, June 3, 2017

कलियुगी बाप ने एक बोतल के लिए कर दिया अपनी ही बेटी का सौदा

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो  
लखनऊ। यूपी के हमीरपुर से एक पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। यहां के पिता ने ही शराब के लिए अपनी बेटी का सौदा कर डाला। लेकिन समय रहते ही पुलिस ने नाबालिग लड़की को बचा लिया और आरोपी पिता के खिलाफ दर्ज कर ली। आरोपी पिता फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
हमीरपुर

हमीरपुर में नाबालिग लड़की का सौदा, आरोपी फरार

जानकारी के मुताबिक, 15 वर्षीय लड़की ने बताया कि उसके पिता ने पवई इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ उसे बेचने का सौदा किया। लड़की ने बताया कि उसके पिता कोई काम नहीं करते और उन्हें शराब पीने की भी आदत है।
ऐसे में शराब के पैसे जुटाने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं। लड़की के मुताबिक, पैसों की लालच में आरोपी ने उसे ही बेचने की कोशिश की। पीड़िता ने पुलिस से यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों से कई लोग जबरदस्ती घर में घुस आते और उसके साथ बदसलूकी करते थे। लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिता की तलाश जारी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...