टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देश के अन्य राज्यों के सीएम से सोशल मीडिया के मामले में काफी आगे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के फेसबुक पेज और ट्वीटर पर सबसे अधिक फॉलोवर्स हैं. वहीँ अब सीएम योगी और यूपी सरकार की छवि को सुधारने और जनता के साथ सम्वाद स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है. इस काम की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी को दी गई है. अवनीश अवस्थी ने बताया कि सरकार के सभी विभागों को हम लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाने जा रहे हैं. हर विभाग का ट्विटर और फेसबुक अकाउंट होगा. जिसके जरिए सरकार के कार्यों और योजनाओं को जनता तक पहुँचाया जाएगा और जनता के सुझाव और शिकायतों पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा. इस काम के लिए मुख्यमंत्री के कार्यालय लोकभावन में सोशल मीडिया का ऑफिस बनाया जाएगा. यहाँ पर सरकार के कामों के प्रचार प्रसार के लिए एक बड़ी टीम मौजूद रहेगी. ये सभी लोग सोशल मीडिया अकाउंट पर सक्रीय रहेंगे और सरकार की छवि बनाने में हेल्प करेंगे. इस टीम के लोगों को ट्वीटर और फेसबुक के एक्सपर्ट के द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी. साथ ही संबंधित कानून आईटी एक्ट के विषय में भी बताया जाएगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी और उनके मंत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं और प्रधानमन्त्री सोशल मीडिया को काफी महत्व भी देते हैं. अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उन्हीं के नक्सेकदम पर चलकर जनता के बीच अपनी पहुँच बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के बाद लोगों ने सवाल खड़े किए हैं और सरकार की छवि ख़राब हुई है. जिसको देखते हुए सरकार ने जनता के दिल में राज बनाने के लिए ये फैसला लिया है.
No comments:
Post a Comment