Saturday, June 3, 2017

यूपी : 12 PPS अफसरों के तबादले निरस्‍त, दो का कार्यक्षेत्र बदला




टीम  ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो 
लखनऊ : राज्‍य सरकार ने शनिवार को अपने पूर्व के फैसले को पलटते हुए 12 पीपीएस अफसरों के तबादले निरस्‍त कर दिए। जारी सूची में शामिल कुल 14 पीपीएस अधिकारियों में से महज दो को ही नई तैनाती मिली है। सूची के मुताबिक पीएसी के 35वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक मोहन चंद्र पांडेय अपने पद पर बने रहेंगे। पूर्व में उनका स्‍थानांतरण मेरठ हुआ था। सतर्कता अधिष्‍ठान में तैनात वीरेंद्र कुमार भी पद पर बनें रहेंगे। पूर्व में उनका स्‍थानांतरण गाजियाबाद हुआ था। पीएसपी 10वीं वाहिनी बाराबंकी के सहायक सेना नायक नरेंद्र कुमार मिश्र का तबादला बलिया हुआ था। इसे निरस्‍त करते हुए पद पर बने रहने का आदेश सरकार ने दिया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक एलआईयू मुरादाबाद व कुशीनगर में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में तैनात कमश: सुनीता दहिया व जनार्दन तिवारी का पूर्व में हुआ स्‍थानांतरण निरस्‍त कर दिया गया है। नए आदेश के तहत दोनों अधिकारी पूर्व के पद पर बने रहेंगे। श्रावस्‍ती में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में तैनात नवल किशोर सिंह, संभल में तैनात अफसर अब्‍बास जैदी, तकनीकी सेवाएं लखनऊ में तैनात सुशील कुमार गंगा प्रसाद, अभिसूचना इकाई लखनफ में तैनात सत्‍य नरायण सिंह व विद़या विनोद पाठक के अलावा गोरखपुर में तैनात पुलिस उपाधीक्षक त्रिलोकी नाथ पांडेय व पावर कार्पोरेशन लिमिटेड लखनऊ में तैनात अरुण कुमार सिंह का तबादला शासन ने निरस्‍त कर दिया है। उधर बरेली में तैनात स्‍नेह लता के पूर्व के तबादले में परिवर्तन करते हुए उन्‍हें गौतमबुद्ध नगर पीएसी की 49वीं का सहायक सेनानायक बनाया गया है। जबकि ईओडब्‍लू वाराणसी में तैनात राजेंद्र प्रसाद सिंह यादव के तबादले में भी संशोधन करते हुए उन्‍हें 36वीं वाहिनी पीएसपी की बनारस यूनिट का सहायक सेनानायक बनाया गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...