Saturday, January 12, 2019

वन माफिया दिन दहाड़े चला रहे है प्रतिबंधित पेड़ो पर आर तो पुलिस व वन विभाग जान कर भी बना है अनजान कुछ ऐसा ही चल रहा है असंदरा थाना सहित बाराबंकी जिले के कई थाना क्षेत्रों में 



ताजा मामला बाराबंकी जिले के थाना असंदरा क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां वन माफिया लगातार प्रतिबंधित पेड़ों पर दिन दहाड़े आरा चला रहे है लेकिन असंदरा पुलिस व वन विभाग के अधिकारी आंख कान बन्द किये है।
जिसके चलते लगातार  अवैध कटान जारी है



अभी कुछ दिन पूर्व ही वन विभाग व पुलिस की मिली भगत से असंदरा थाना के चंद कदम की दूरी पर स्थित देवरी गाँव मे 20 नीम के पेडो पर वन माफिया ने आरा चलाया था लेकिन वन विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी शिकायत के बाद भी मौके तक नही पहुंचा था
 आज पुनःदिन दहाड़े असंदरा थाना के हकामी गाँव मे प्रतिबंधित हरे भरे महुआ के पेड़ पर वन विभाग से संरक्षण प्राप्त वन माफिया सीता राम आरा चलवाते देखा गया।
परन्तु वन विभाग और पुलिस कुम्भकर्ण की नींद सोती रही।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...