Friday, January 11, 2019

19 डिप्टी एसपी का तबादला,जिसकी हुई मौत उसका भी हो गया तबादला डीजीपी ने मांगी माफी जाने क्या है पूरा मामला


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार को 19 पुलिस उपाधीक्षकों की नई तैनाती के आदेश जारी किए। दिलचस्प बात यह है कि सूची में शामिल पीपीएस अधिकारी सत्य नारायण सिंह की पिछले महीने मृत्यु हो चुकी है। सत्य नारायण अभिसूचना मुख्यालय में तैनात थे। पूर्व में उनका तबादला अयोध्या किया गया था। लेकिन जब उनका स्थानांतरण अयोध्या हुआ था, वे कैंसर से पीड़ित होने के चलते अस्पताल में भर्ती थे। पिछले महीने उनका निधन हो गया था।शुक्रवार को डीजीपी ऑफिस से जो तबादला आदेश जारी किया गया उसमें उनका भी नाम शामिल है। आदेश में दिवंगत डिप्टी एसपी सत्यनारायण का स्थानांतरण अयोध्या के अभिसूचना मुख्यालय में किया गया है। तबादला सूची में दिवंगत अधिकारी का नाम शामिल होने की जानकारी के बाद डीजीपी मुख्यालय में हड़कंप मच गया।


डीजीपी के प्रवक्ता आरके गौतम का कहना है कि सत्यनारायण के निधन की सूचना मुख्यालय को भेजी गई या नहीं, इसकी जानकारी कराई जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि यह चूक किस स्तर से हुई है। वहीं, देर रात डीजीपी ऑफिस ने शुद्धि पत्र भी जारी कर दिया। साथ ही डीजीप ओपी सिंह ने इस चूक की जिम्मेदारी स्वयं लेते हुए ट्वीट कर माफी मांगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...