टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
गोंडा : यूपी की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले के ग्राम पंचायत गोड़वा के सुसवा में गो संरक्षण केंद्र बनेगा। इसका शिलान्यास जल्द होने की उम्मीद है। गोशाला के निर्माण पर दो करोड़ 70 लाख रुपये व्यय किए जाने हैं। निर्माण का अधिकांश कार्य मनरेगा से होना तय है।
खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम समाज की 17 हेक्टेयर से अधिक तकरीबन 202 बीघा भूमि उपलब्ध है। इस भूमि पर गोशाला निर्माण का प्रस्ताव जिला कमेटी द्वारा अनुमोदित हो चुका है। बीडीओ के अनुसार प्रस्तावित गो संरक्षण केंद्र में एक हजार से अधिक गोवंशों के रहने की व्यवस्था रहेगी। यह जिले की मॉडल गोशाला बनेगी। इसका विकास गो अभ्यारण्य के रूप में किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि पहले तो मनरेगा के तहत भूमि के चारों ओर चार मीटर चौड़ी व दो मीटर से अधिक गहरी खाईं खोदवाकर बैरीकेडिग की जाएगी। क्षेत्र के 70 फीसद भाग में घास लगाकर चरागाह डेवलप किया जाएगा। पानी के लिए तालाबों का निर्माण होगा। सांसद करेंगे शिलान्यास
जिला पंचायत सदस्य व प्रमुख प्रतिनिधि भवानीभीख शुक्ल ने बताया कि गोसंरक्षण केंद्र का शिलान्यास सांसद बृजभूषण शरण सिंह व जिलाधिकारी प्रभांशु श्रीवास्तव करेंगे। क्षेत्र के नकहा, भरथा व जगतापुर में गोशाला निर्माण का प्रस्ताव है।

No comments:
Post a Comment