ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
पीलीभीत: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पीलीभीत में सदर विधानसभा 127 में कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज़ अहमद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम अखिलेश ने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम अखिलेश ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी करके जनता को लाइन में खड़ा कर दिया। नोटबंदी के कारण कई लोंगो की जान गई। अखिलेश ने कहा कि पैसा काला सफ़ेद नही होता हमारा और आपका लेन देन काला सफ़ेद होता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी लोग मन की बात करते हैं समाजवादी लोग काम की बात करते हैं। पीएम ने देश को उलझा कर रख दिया और कोई काम नही किया। इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पत्थर वाली पार्टी ने बीजेपी के साथ कई बार रक्षाबंधन मनाया है। ये जो पत्थर वाली पार्टी है इसने सारा पैसा पत्थरों के पार्क बनाने में लगा दिया। लेकिन अब पत्थर वाली सरकार की भाषा ही बदल गई, अब कहती हैं कि हम भी विकास करेंगे। यूपी की जनता को पत्थर वाली सरकार पर भरोसा नही है अगर दोबारा इनकी सरकार बनी तो फिर से पत्थर लगवा देंगी। पत्थर वाली पार्टी ने बीजेपी के साथ कई बार रक्षाबंधन भी मनाया है। बीजेपी के साथ कई बार समझौता किया है।
No comments:
Post a Comment