Friday, February 10, 2017

महराजगंज:कोठीभार के मुंडेरा में वर्चस्व की जंग चली लाठी और कुदाल


महराजगंज:कोठीभार के मुंडेरा खुर्द में बर्चश्व को लेकर चला लाठी और कुदाल,कई घायल
   टीम ब्रेक न्यूज़ 
  महराजगंज। कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम मुण्डेरा खुर्द में बर्चश्व को लेकर जम कर हुई मारपीट में महिला सहित आधे दर्जन को चोट लगी है। 
      बताया जाता है की इस ग्राम सभा में अनुसूचित जाती की कुशमावती देवी ग्राम प्रधान है लेकिन पूरी प्रधानी गांव का ही एक दबंग वीरेंद्र पटेल चलता है। गांव में होने वाले सभी कार्य वीरेंद्र पटेल के द्वारा ही करवाया जाता है। पिछले की दिनों से नाली निर्माण को लेकर गांव के BDC गुट द्वारा तनाव चल रहा था लेकिन आज शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे यह विवाद इतना बढ़ गया की दोनों गुटो में बर्चश्व को लेकर लाठियो के साथ कुदाल से भी मार होने लगी। इस मार पीट में BDC के पति रामसूरत व भाई सुग्रीव के हाथो में कुदाल से लग जाने से पंजे लहूलुहान हो गए तो वीरेंद्र पटेल के सर पर चोट लगने से लहूलुहान हो गए। इस के अलावा महिलाओ सहित कई अन्य को भी लाठियो से चोटे आयी है।
     घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चिऊटहाँ पुलिस पहुची और दोनों पक्षो को पहले चौकी लेकर आयी फिर थाने भेज दिया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...