नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नाजीरिया के 28 वर्षीय उचेन्ने और दिल्ली के रहने वाले 33 वर्षीय अजय और 39 वर्षीय नरेश कुमार शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस के हाथ लगी 170 ग्राम कोकीन और 590 ग्राम हेरोइन
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से 170 ग्राम कोकीन और 590 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाला हेरोइन बरामद हुआ है, जिसकी कुल कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये के करीब है।संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने बताया, “पुलिस के दो अलग-अलग दलों द्वारका चौराहे और विकास नगर से कोकीन और अन्य मादक पदार्थ अपने ग्राहकों को पहुंचाने जा रहे तस्करों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया।”
No comments:
Post a Comment