ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बिजनौर. सीएम अखिलेश ने बुधवार को बिजनौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग समाजवादी हैं। हम समाजवादी आंधियों में भी साइकिल चलाना जानते हैं। सीएम अखिलेश ने कहा कि अब साइकिल को हाथ का साथ मिल गया है। ये साइकिल अब और तेज चलेगी और एक नया इतिहास बनाएगी।
सीएम अखिलेश ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी ने सिर्फ जनता को परेशान करने का काम किया है। सैकड़ों लोगों की जान चली गई, लेकिन पीएम मोदी का दिल नहीं पसीजा। इसे ही तानाशाही कहते हैं। अखिलेश ने कहा कि यूपी की जनता बीजेपी वालों को वोट के माध्यम से सबक सिखाएगी।
समाजवादियों ने मदद की
सीएम अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों ने नोटबंदी से परेशान लोगों की मदद की। आने वाले समय में गरीब महिलाओं को पेंशन भी देंगे। बड़े पैमाने पर हमने भर्तियां की हैं।
इतिहास बनाएंगे समाजवादी
अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार ने बहुत काम किया है। देखना को चूक न रह जाए। इस बार इतिहास बनाने का मौका है। यूपी में कभी भी दूसरी बार सरकार नहीं बनी है। अबकी बार दूसरी बार समाजवादियों की सरकार बनेगी। इस बार तो स्मार्ट फोन भी दे रहे हैं, जिससे सीधे सरकार से जुड़ जाएंगे आप। इसके अलावा महिलाओं का अच्छी क्वालिटी का प्रेशर कूकर देंगे।
No comments:
Post a Comment