Monday, November 21, 2016

ट्रेन हादसा : तो इस वजह से चली गयीं 145 जिंदगियां

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
कानपुर। शनिवार रात करीब तीन बजे पटना से इंदौर जाने वाली ट्रेन इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डब्बे पटरी से उतर गये। यह घटना कानपुर देहात के पुखरायां स्टेशन के पास दलेल नगर में हुआ। ताजा ख़बरों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक मरने वालो कि संख्या लगभग 145 हो गयी है।
इंदौर-पटना एक्सप्रेस

इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डब्बे पटरी से उतरी

जानकारी के मुताबिक अभी मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। वहीँ जबकि इस हादसे में अभी तक सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। फ़िलहाल हादसा के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। वहीँ सूत्रों का कहना है कि ट्रेन के ट्रैक से उतरने की वजह पटरी में दरार आना हो सकता है।
सूत्र ने ये भी कहा कि इस बड़े हादसे का असल कारण जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पायेगा कि हादसा का क्या कारण है। ऐसा भी हो सकता है कि यह रेल फ्रैक्चर (पटरी में दरार) की वजह से ही हुआ है।
उन्होंने ये भी बताया कि बताया कि हादसे में अधिक मौतें होने का कारण आधुनिक लिंक हॉल्फमैन बुश कोचों का न होना भी है। एलएचबी कोचों में सुरक्षा तकनीक ऐसी विकसित की गई है जिससे शॉक और पटरी से उतरने की स्थिति में उसके असर को कम किया जा सके। लेकिन न तो स्टेशन मास्टर ने और न ही गार्ड ने इस पर कोई ध्यान दिया। ट्रेन को झांसी से बिना जांच के रवाना कर दिया गया और नतीजा बडे़ हादसे के रूप में सामने आया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...