Tuesday, February 2, 2016

बस्ती :सपा सरकार प्रदेेश में लोकतंत्र का अपहरण कर रही है।

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती सपा सत्ता के बल पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर अभी से हर हथकंडा अपना रही है। दूसरे दलों के प्रत्याशियों का नामांकन रोकने की तैैयारी कर रही है। सरकार हड़बड़ी में है कि दूसरे दलों के प्रत्याशियों के नामांकन हो गए तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी।

मंगलवार को कलवारी चौराहे के निकट शोभा देवी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में बसपा नेता ने कहा कि सपा सरकार प्रदेेश में लोकतंत्र का अपहरण कर रही है।
इस सरकार से जनता का भरोसा उठ गया है। बहादुरपुर ब्लॉक से बसपा समर्थित प्रत्याशी शोभादेवी को प्रशासनिक स्तर से लगातार दबाव डाला जा रहा है। इसको देखते हुए उनकी ओर से दाखिला याचिका में हाईकोर्ट ने उनकी सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव के लिए आदेश दिया है। इसकी प्रतिलिपि डीआईजी, एसपी, डीएम को दी गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि चार कोटेदार परिवार के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के घर जाकर जिलापूर्ति अधिकारी दबाव डाल रहे हैं। यह लोकतंत्र पर कुठाराघात है। फिर भी क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्ता के प्रत्याशियों के खिलाफ वोट देने का मन बना चुके हैं। पूर्व मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ जोर जबरदस्ती बंद नहीं हुई तो सड़क पर विरोध किया जाएगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...