Wednesday, February 3, 2016

पीलीभीत रेप में नाकाम तो आग लगा जान ली

पीलीभीत जिले में विधवा से रेप की कोशिश की गई। वहशी रेप नहीं कर पाए तो असहाय महिला को आग के हवाले कर दिया। महिला को जला देने के बाद दोनों दरिंदों ने सबूत मिटाने के मकसद से रात में ही उसका अंतिम संस्कार करा दिया।
पीलीभीत

पीलीभीत में दहशत

यह सनसनीखेज वारदात पीलीभीत के जहानाबाद इलाके की है। गुलडिया जाफरपुर गांव में रहने वाली एक महिला के पति की दो साल पहले मौत हो गई थी। महिला के पांच बच्चे हैं। वह अकेले दम पर किसी तरह बच्चों को पाल रही थी। गांव के ही दो दबंग वीरेन्द्र और हरि किशन उस विधवा महिला पर गलत नीयत रखते थे। बीती 29 जनवरी की रात वीरेन्द्र और हरि जबरन महिला के घर में घुस गए और बच्चों के सामने ही उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की।
महिला ने दोनों दरिंदों का विरोध किया तो उन्होंने महिला को बच्चों के सामने ही आग के हवाले कर दिया। सहमे मासूम बच्चे अपनी आंखों से ये खौफनाक मंजर देखते रहे। महिला को जला देने के बाद दोनों दरिंदों ने उसका अंतिम संस्कार करा दिया। घटना की दहशत इतनी ज्यादा थी कि चार दिन तक बात थाने तक नहीं पहुंची। चार दिन बाद जब कुछ रिश्तेदार महिला के घर पहुंचे तो बच्चों ने उन्हें पूरी बात बताई।
रिश्तेदारों ने एसपी को सूचना दी ताे वह भी सन्न रह गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी गांव से भाग निकले हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...