Sunday, January 31, 2016

देवरिया:अवैध वसूली में पूरा थाना हुआ सस्पेंड

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी में पुलिस वालों की अवैध वसूली कोई नयी बात नहीं है मगर जब इस आरोप में पूरा थाना ही निलंबित हो जाए तो बात ख़ास हो जाती है. देवरिया जिले के एसपी ने अवैध वसूली के आरोप में एक चौकी इन्चार्ज और लार थानें के एसओ समेत 12 सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया है.
 एसपी ने खुद की पड़ताल मामले को पाया सही 
देवरिया एसपी प्रभाकर चौधरी को किसी ने गोपनीय सूचना दी की जिले में बिहार बार्डर पर स्थित मेहरौना चौकी पर पुलिस कर्मी अवैध वसूली कर रहे है.एसपी ने स्वय इस सूचना की जांच की तो मामला सही पाया गया और मेहरौना चौकी इन्चार्ज संतोष सिंह यादव को निलम्बित कर दिया गया वही लार थाने के एसओ विकास यादव समेत 12 पुलिस कर्मियो को लाईन हाजिर करते हुए जांच के आदेश दिया.
बिहार बार्डर पर स्थित मेहरौना चौकी अवैध वसूली के लिए जानी जाती है इस चौकी की सूचना जिले के सभी पुलिस अफसरो को है, लेकिन किसी भी पुलिस अफसर ने कार्यावही की जुर्रत नही की.बीतें मंगलवार की रात एसपी प्रभाकर चौधरी ने सादे ड्रेस में मेहरौना चौकी पर पहुंच गये और स्वयं मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया.
इसके बाद एसपी ने कार्यवाही करते हुए 13 पुलिस कर्मियो को निलंबित कर दिया,वहीं पुलिस महकमे में इस कारवाई हङकम्प मचा हुआ है.एसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि इस मामले पर और विस्तृत जांच की जा रही है और सभी अवैध वसूली में लिप्त पुलिस कर्मियो पर विभागिय कार्यवाही की संस्तुती की गयी है.laar thana

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...