महाराष्ट्र के रायगढ़ के मुरुड़ बीच पर समंदर में डूबने से 14 बच्चों की मौत हो गई है। सभी बच्चे पुणे के रहने वाले हैं। दरअसल पिकनिक मनाने के लिए 126 बच्चे रायगढ़ के मुरुड़ बीच पर गए थे। डूबने वाले बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं। पांच छात्रों को बचा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे अभी लापता हैं। लापता बच्चों को निकालने केलिए नेवी ने मुंबई से एक चेतक हेलिकॉप्टर और रायगढ़ में ही एक नेवी के जाहज को मौके के लिए रवाना किया।
जानकारी के मुताबिक, सभी 126 छात्र पुणे के अबिदा इनामदार कॉलेज के हैं। ये सभी छुट्टी मनाने रायगड़ के मुरुड़ पहुंचे थे। कॉलेज से तीन बसों में सवार होकर छात्र पिकनिक मनाने पहुंचे थे।
No comments:
Post a Comment