लखनऊ. प्रदेश भर में गन्ना किसानो के भुगतान पर उठी सियासत के बीच मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने अपनी सफाई दी है. सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि पेराई सत्र 2015-16 में 230.00 रूपए प्रति कुंतल की दर से 14 दिन पूर्व की अवधि तक देय गन्ना मूल्य 6441.47 करोड़ रूपए है। इसके सापेक्ष 1 फरवरी,2016 तक 3502.69 करोड़ रूपए का भुगतान हो चुका है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि दूसरी किश्त का पेराई की समाप्ति की तिथि से 3 माह के अंदर पूर्ण रूप से गन्ना मूल्य का भुगतान हो जाएगा।
सपा प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी सरकार किसानों की है और हर तरह से किसानों के हित के लिए तत्पर है, उसकी खिलाफत करते हुए कुछ तत्व किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे है। गन्ना किसानों को सही स्थिति बताने के बजाय उन्हें भ्रमित करने में लगे है। इस तरह वह न तो प्रदेश का भला कर रहे हैं और नहीं किसानों का। गन्ना किसानों की तकलीफों के प्रति मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता जगजाहिर है। समाजवादी सरकार के विरूद्ध आंदोलन, प्रदर्शन और कुप्रचार करने का कोई औचित्य नहीं है।
No comments:
Post a Comment