Sunday, January 31, 2016

राहुल पर स्मृति का तंज, '50 साल के युवा

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। स्मृति ने इशारों-इशारों में राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि 50 साल के होने जा रहे खुद को युवा बताते हैं।हिमाचल प्रदेश के ऊना में पहुंची स्मृति ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि 10 साल से सत्ता में रहने के बावजूद उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं कर पाए। स्मृति ने कहा कि राहुल तो हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए भूमि नहीं दिला पाए, लेकिन मोदी सरकार सीयू के लिए स्थाई भूमि दिलाएगी।Image result for rahul gandhi vs smriti irani
स्मृति के ऊना पहुंचते ही कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे लगाए।  गौरतलब है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को गोद लेने के बाद स्मृति ईरानी पहली बार क्षेत्र के दौरे पर आई है। स्मृति के हमीरपुर क्षेत्र के दौरे का आगाज ऊना से हुआ। ऊना पहुंचने पर सांसद अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती सहित भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्मृति इरानी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...