Tuesday, February 2, 2016

अमरोहा :कारोबारी के घर बदमाशों का हमला

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
अमरोहा नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव याहियापुर निवासी जमील अहमद पुत्र छिददा अंसारी गल्ला कारोबारी है। रविवार रात करीब दो बजे छह-सात नकाबपोश बदमाश पड़ोस में निर्माणाधीन मकान के सहारे जमील के घर में दाखिल हो गए और घर में घुसते ही पत्नी शमशीर, बेटा आजम, दिलशाद और बेटी को बंदूक, रायफल के बल पर कब्जे में ले लिया और हाथ-पैर, मुंह पर कपड़ा बांधकर कमरे में बंद कर दिया।

गल्ला कारोबारी मकान के दूसरे हिस्से में सो रहा था। आहट पाकर उसकी आंख खुल गई, उसने जैसे ही आवाज लगाई, चार बदमाश उसके कमरे में आ धमके और बंदूकों की बंटों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। बदमाशों की पिटाई से जमील अहमद बेहोश होकर गिर पड़ा।

इधर, शोर शराबा होने पर गांव में जाग हो गई। ग्रामीण घरों से बाहर निकलने, तो छह सात बदमाश गल्ला कारोबारी के घर के बाहर खड़े थे। इस दौरान घर में घुसे हुए बदमाश अंदर से मुख्य गेट का ताला तोड़कर बाहर आ गए और ग्रामीणों को देखकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए जंगल में फरार हो गए।

सूचना पर पुलिस भी आ गई और घायल हालत में गल्ला कारोबारी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसओ अशोक सोलंकी ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर भेजी गई थी, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ सके।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...