Wednesday, February 3, 2016

फ़ैजाबाद : बीकापुर उपचुनाव में कई बड़े नेताओ ने डाला डेरा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
फैजाबाद आमचुनाव की ही तरह परदेसियों के बीच बीकापुर उपचुनाव का क्रेज भी कायम है। इसका अंदाजा बाहर रहने वाले बीकापुर के मतदाताओं से की गई बैलेट पेपर की मांग से लगाया जा सकता है।

इनकी मांग पर निर्वाचन विभाग ने करीब पांच सौ लोगों को पोस्टल बैलेट भेज दिया है। इसके साथ ही यहां के मतदान में लगाए जाने वाले कार्मिकों के लिए बैलेट पेपर की व्यवस्था रहेगी।

निर्वाचन विभाग भारत निर्वाचन आयोग से होने वाले चुनाव के दौरान अपने चुनाव क्षेत्र से रहने वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था करता है।

बाहर रहने वाला किसी भी क्षेत्र का मतदाता अपने चुनाव क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर से इसकी मांग डाक के जरिए करता है। आम चुनाव में तो इसकी मांग ज्यादा होती है।

उपचुनाव में प्राय: ऐसा कम होता है लेकिन इस बार बीकापुर उपचुनाव का क्रेज भी परदेसियों के बीच जबरदस्त है। बाहर रहने वाले यहां के मतदाता पोस्टल बैलेट की मांग कर रहे हैं।

निर्वाचन विभाग के मुताबिक, अब तक जिले से 499 बैलट पेपर भेजे जा चुके हैं। बताया गया है कि जिन मतदाताओं से बैलेट पेपर की मांग की जा रही है उन्हें तुरंत बैलेट पेपर भेज दिए गए।

इसी के साथ 13 फरवरी को होने वाले मतदान में लगाए गए कर्मियों को भी वोट देने की व्यवस्था होगी। बताया गया है कि इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता कर्मचारियों के लिए बैलेट पेपर उपलब्ध रहेंगे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...