Monday, February 1, 2016

बाराबंकी : किसानो ने छुड़ाया प्रशासन का पसीना

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी जिले में सोमवार को सुबह से ही गन्ना कार्यालय परिसर में किसानों का जमावड़ा होने लगा। देखते ही देखते दोपहर तक करीब सात हजार किसान एकत्र हो गए। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती जा रही थी वैसे-वैसे प्रशासन के माथे पर शिकन आती जा रही थी। किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को 18 जनवरी को ही अल्टीमेटम दे दिया गया था कि यदि गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया गया और किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो एक फरवरी को हजारों किसान बाराबंकी से लखनऊ कूच करेंगे। मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी हरिकेश चौरिसया ने किसानों से वार्ता की लेकिन बात नहीं बन सकी। कोई निराकरण न होता देख किसानों का आक्रोश भड़क उठा। शाम करीब तीन बजे हजारों की संख्या में किसान गन्ना परिसर से लखनऊ की ओर चल पड़े। यह देख जिला प्रशासन का पसीना छूट गया। अधिकारी किसानों की मान मन्नौवल करते रहे।

एडीएम के साथ लखनऊ रवाना
बाद में यह तय हुआ कि राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य सचिव से वार्ता के लिए जाएगा। शाम को करीब साढ़े पांच बजे अपर जिलाधिकारी सात किसान नेताओं को लेकर लखनऊ रवाना हो गए। वहीं लखनऊ कूच करने वाले किसानों को जिलाधिकारी आवास के बगल बने ऑफीसर्स क्लब में रोक दिया गया। इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीवान चंद चौधरी, प्रांतीय महासचिव मुकेश सिंह, जिलाध्यक्ष लखनऊ हरिनाम सिंह, अनिल वर्मा, रामकिशोर पटेल आदि मौजूद रहे।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...