Monday, February 1, 2016

बलिया : रेप का प्रयास बनी हत्या की वजह

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बलिया किसान हत्या कांड का खुलासा
सोमवार को किसान हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सहतवार थाना के पकहां गांव निवासी पिंटू राम है। इस घटना के खुलासे के लिए जांच टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने घटना स्थल के पास मिले मिट्टी तेल के गैलेन, डाग स्क्वायड तथा स्वाट टीम द्वारा मिले साक्ष्य के आधर पर हत्यारोपी पिंटू राम को सहतवार रेलवे स्टेशन के पास डुमरिया जाने वाले मार्ग से सोमवार को प्रात: करीब आठ बजे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से एक गड़ासा बरामद किया गया है। आरोपी का चालान कर दिया गया है।

इस दौरान आरोपी ने बताया कि नंद किशोर यादव ने गन्ना देने के बहाने उसकी बहन को खेत में बुलाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। वहां से वह किसी प्रकार बचकर घर आई और पूरी बात सुनाई। इसके बाद ही उसने नंदकिशोर की हत्या करने का निर्णय ले लिया। नंद किशोर अपने खेत में लगे मचान पर सो रहा था। तभी पिंटू वहां पहुंचा और केरासिन तेल छिड़क कर मचान में आग लगा दिया। इसके बाद वह नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही मैंने गड़ासे से उसकी हत्या कर दी। कहा कि मैंने गलती की है। लेकिन किसी की बहन-बेटी के साथ कोई ऐसा करता तो आखिर व्यक्ति क्या करेगा ? मुझे कानून का सहारा लेना चाहिए था, लेकिन मैं गुस्से में ऐसा नहीं कर सका।
रिपोर्ट :अन्जानी राय ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बलिया

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...