Tuesday, February 2, 2016

पटना : बहुचर्चित सृष्टि जैन हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

पटना के बहुचर्चित सृष्टि जैन हत्याकांड के मुख्य आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सृष्टि मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली थी। पटना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) शालीन ने बताया कि सृष्टि (23) हत्या मामले के मुख्य आरोपित रजनीश को पटना से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रजनीश से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर निवासी सृष्टि की 25 जनवरी को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के एक होटल से एक ऑटो पर सवार होकर पटना रेलवे स्टेशन जा रही थी।
इस मामले में पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू की थी। इंदौर की रहने वाली सृष्टि राघोपुर निवासी रजनीश से मिलने 23 जनवरी को पटना पहुंची थी। आरोप है कि दोनों में हुई अनबन के बाद रजनीश ने सृष्टि की गोली मारकर हत्या कर दी।srashti jain

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...