ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मॉडल ब्लाक चिना को विमान में शराब का सेवन करने के लिए टेक्सास के ऑस्टिन हवाईअड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। ब्लाक और रियलिटी टेलीविजन हस्ती रोब कर्दशियां के संबंधों की खबरें भी चर्चा में है।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के अनुसार, ब्लाक को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था। ब्लाक लॉस एंजेलिस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से डेल्टा विमान से लंदन जा रही थी। चश्मदीदों के अनुसार, वह काफी नशे में थी और उनकी विमान परिचालक के साथ बहस भी हुई थी।
एक अन्य चश्मदीद का कहना है कि वह एक बात कह रही थी, “तुम सब मेरी कोई इज्जत नहीं करते। मुझे अपने जूते बांधने हैं, कृपया मुझे मेरे जूते बांधने दें।” जब विमान ऑस्टिन-बर्गस्ट्रोम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा, तो पुलिस ने ब्लाक को द्वार पर ही रोक लिया और गिरफ्तार कर लिया। वह इस दौरान लगातार रो रही थीं।
गिरफ्तारी से एक दिन पहले ब्लाक को रोब के साथ देखा गया था।
No comments:
Post a Comment