Tuesday, February 2, 2016

फ़ैजाबाद :अंबेडकरनगर के हिस्से आया सपा से MLC का टिकट

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो फैजाबाद-अंबेडकरनगर विधान परिषद सीट का टिकट अंबेडकरनगर जनपद के हिस्से में रखा। प्रत्याशी के रूप में अंबेडकरनगर जिलाध्यक्ष हीरालाल यादव के नाम की लखनऊ से घोषणा होने के साथ अटकलें खत्म हो गईं। वैसे टिकट के चार दावेदार जिले में थे।

विधान परिषद की फैजाबाद-अंबेडकरनगर सीट पर प्रत्याशी चयन में सपा ने अब तक फैजाबाद के दावेदारों को वरीयता नहीं दी थी। पहले तिलकराम वर्मा को दो बार, विशाल वर्मा को एक बार और फिर हीरालाल यादव को प्रत्याशी बनाया। तीनों लोग अंबेडकरनगर के निवासी हैं।

इस बार फैजाबाद के हिस्से में टिकट आने की उम्मीद थी। पिछली बार तिलकराम वर्मा बसपा प्रत्याशी गुड्डू सिंंह से हार गए थे। यहां के दावेदारों में प्रमुख रूप से सयुस के प्रदेश महासचिव अनिमेष प्रताप सिंह, सयुस जिलाध्यक्ष अनूप सिंह, पारसनाथ यादव व जिलाध्यक्ष जयशंकर पांडेय के पुत्र आशीष उर्फ दीपू जैसे युवा चेहरे दावेदार थे।

जिलाध्यक्ष जयशंकर पांडेय के पुत्र आशीष अयोध्या में 77 दिवसीय मुलायम सिंह यादव जन्मोत्सव कार्यक्रम कर रहे हैं। वैसे तो पिता-पुत्र दोनों टिकट के दावेदार बताए जा रहे थे। अनूप तो इतने उतावले हो गए थे कि पड़ोसी जिले अंबेडकरनर तक अपनी होर्डिंग्स लगा दी थीं।

इन सभी को झटका लगा है। गौरतलब है कि अंबेडकरनगर निवासी हीरालाल यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं और एक बार फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भी रह चुके हैं। गत लोकसभा चुनाव में अकबरपुर लोस क्षेत्र से सपा ने इन्हें प्रत्याशी बनाया था लेकिन बाद में इनकी जगह राममूर्ति वर्मा को टिकट थमा दिया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...