Sunday, January 31, 2016

कई जिलो का सुपारी किलर निकला तस्कर

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
पुलिस के नजर से बचने के लिए सुपारी किलर बन गया था असलहों एवं अफीम का तस्कर लेकिन उसकी यह चालाकी काम न आयी फूलपुर थाने की पुलिस ने  उसे गिरफ्तार कर लिया।
सुपारी किल्लर सुलतान अहमद उर्फ संतोष पाल पुत्र शमीम अहमद  के पास से लगभग पैतालीस लाख की अफीम  और नाइन एम.एम. की पिस्टल, कारतूस बरामद हुए हैं। सुलतान अहमद  अलीगढ़ का रहने वाला है।  फतेहपुर जिले के सनगांव  निवासी कल्लू कुरैशी के यहां रहते हुए यहीं की एक युवती से शादी कर फिर यहीं बस गया।
सुपारी किलर

सुपारी किलर की कई जनपदों की पुलिस को थी तलाश

जरायम की दुनिया में कदम रख आंतक फैला चुके सुलतान अहमद को कई जिलों की पुलिस तलाश रही थी। इलाहाबाद के अलावा प्रतापगढ़ जौनपुर, अलीगढ़, फतेहपुर एवं दिल्ली  में इसके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण  दर्ज है। विगत कुछ दिनों से पैसा कमाने की चाहत में असलहों की तस्करी एवं अफीम के कारोबार में लिप्त था।
सुलतान अहमद ने पुलिस के अफसरों को बताया कि विकास सिंह, महेश वर्मा, राकेश यादव, सतीश यादव के कहने पर  अधिवक्ता की हत्या सहित कई वारदातों को उसने अंजाम दिया है। इलाहाबाद के   सोरांव थाना क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर लूट और प्रतापगढ़ में ग्यारह लाख की लूट की में वह खुद को शामिल बता  रहा है।
गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसआई राजेन्द्र प्रसाद यादव  थानाध्यक्ष फूलपुर धमेन्द्र प्रताप सिंह और कृपाशंकर शर्मा को विश्वास में लेते हुए बरना नदी के लिए रवाना हो गये। सुलतान अहमद फूलपुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर प्रतापगढ के लिए  बरना नदी के पास  वाहन का इंतजार कर रहा था कि    पुलिस  टीम के साथ थानाध्यक्ष  धर्मेन्द्र प्रताप सिंह पहुंच गये। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन चारों तरफ से घेराबंदी कर पहुंची टीम ने पकड़ लिया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...