Tuesday, February 2, 2016

अमरोहा : आनर किलिंग या आत्महत्या मामला संदिग्ध

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अमरोहा ट्यूशन पढ़ाते हुए इश्क के बाद विवाह करने वाले युगल का जीवन परिजनों के विरोध से कामयाब नहीं हो सका। शिक्षक की मंगलवार को मौत हो गई। परिजनों ने झटपट उसका अंतिम संस्कार तिगरी गंगा घाट पर ले जाकर कर दिया।

वहीं युवती दिल्ली में पीएचडी कर रही है। युवती के गैरजातीय होने की वजह से परिजन विरोध कर रहे थे। कई बार इसको लेकर शिक्षक की परिजनों से झगड़े की स्थिति भी पैदा हो गई थी।

कुछ लोग शिक्षक के आत्महत्या करने तो कुछ लोग गुस्से में परिजनों की ओर से गर्दन पर प्रहार कर हत्या करने की बात कह रहे हैं। पुलिस को इस केस की अभी कोई जानकारी नहीं है।

रजबपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 35 वर्षीय युवक चौधरपुर के पास एक निजी स्कूल में शिक्षक था। वह पड़ोसी गांव की एक गैरजाति की युवती को ट्यूशन पढ़ाता था। इसी बीच दोनों में प्यार हो गया।

दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। युवती दिल्ली में पीएचडी कर रही है। शिक्षक युवती को घर में रखना चाहता था, लेकिन उसके परिजनों को यह मंजूर नहीं था। कई बार उसका परिजनों से इसी बात को लेकर विवाद हुआ।

सोमवार को शिक्षक ने प्रेमिका को जल्द घर में लाकर रखने का आश्वासन दिया था। वह उसे लेने दिल्ली जाने वाला ही था। इसको लेकर परिजनों से विवाद हो गया। इधर, गर्दन पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। घर में बाथरूम के पास उसकी लाश पड़ी थी।

आनन फानन में परिजनों ने उसे तिगरी गंगा घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। गांव में आत्महत्या कर लेने और प्रेमिका को लाने की जिद करने पर परिजनों की पिटाई से शिक्षक की मौत होने की चर्चा भी चल रहीं हैं। हालांकि पुलिस ऐसी किसी सूचना से अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...