Tuesday, February 2, 2016

12 आईपीएस और 31 पीपीएस अफसरों के तबादले

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 12 आईपीएस और 31 पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं.उत्तर प्रदेश में 12 IPS अफसरों के तबादले कर उन्हें नयी तैनाती दी गयी है. आज हुए तबादलों में प्रताप गोपेंद्र यादव एसपी ग्रामीण लखनऊ, पिन ताड़ा एसपी सिटी आजमगढ़,धुले सुशील एसपी सिटी आगरा,गरिमा सिंह एसपी इंटेलीजेंस लखनऊ, सोमेन वर्मा एसपी सिटी पूर्वी कानपुर,अभिषेक यादव एसपी सिटी नोएडा, अंशुल गुप्ता एसपी सिटी अलीगढ़,पाटिल सलमान एसपी सिटी गाजियाबाद, सचींद्र पटेल एसपी सिटी कानपुर नगर,विजय ढुल एसपी उत्तरी लखनऊ, हेमराज मीना एसपी सिटी गोरखपुर बनाए गए,यमुना प्रसाद एसपी ग्रामीण बरेली बनाए गए हैं.
PPS अफसरों में  राम नयन यादव को एसपी क्राइम मेरठ, तेज स्वरूप सिंह को ईओडब्ल्यू लखनऊ, दिनेश यादव को एसपी ग्रामीण नोएडा और संजय सिंह को एसपी ट्रॉफिक नोएडा बनाया गया है.
आज स्थानान्तरित किये गए पीपीएस अफसरों में डॉ. मनोज कुमार को पीएसी मुरादाबाद, सुरेश चंद्र रावत को एसपी प्रोटोकॉल वाराणसी, राम मोहन सिंह को एसपी ग्रामीण बिजनौर, प्रबल प्रताप सिंह को पीएसी मेरठ, विकास कुमार वैद्य को एडिश्नल एसपी पीलीभीत, डॉ. धर्मवीर सिंह को पीएसी बरेली और अनूप कुमार डीजीपी ऑफिस से अटैच किया गया है.Image result for image up sarkar
आज हुए तबादलों में इरफान अंसारी को पीएचक्यू इलाहाबाद, ममता रानी चौधरी को पीएचक्यू इलाहाबाद, सूर्यकांत त्रिपाठी को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, विनय सिंह को एसपी क्राइम गोरखपुर, मानिक चंद्र सरोज को पीएसी सोनभद्र, अजीजुल हक को एसपी ग्रामीण आगरा, बबीता साहू को एडिश्नल एसपी प्रोटोकॉल आगरा, ओमप्रकाश पांडेय को विशेष जांच लखनऊ और वीरेंद्र कुमार को एडिश्नल एसपी कौशाम्बी बनाया गया है.
ट्रांसफर हुए पीपीएस अफसरों में विनोद कुमार को एलआईयू मुख्यालय लखनऊ, महेंद्र कुमार को एसपी ट्रॉफिक अलीगढ़, अरुण कुमार सिंह को एडिश्नल एसपी ग्रामीण मथुरा, मुकुल द्विवेदी को एसपी सिटी मथुरा, राजेश कुमार सिंह को एडिश्नल एसपी ट्राफिक आगरा,अनिल कुमार झा को एडिश्नल एसपी शामली, बृजेश कुमार सिंह को एडिश्नल एसपी ग्रामीण अलीगढ़, संसार सिंह को 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ और जयप्रकाश सिंह को विजिलेंस मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है. इनके अलावा मनोज कुमार सोनकर को एडिश्नल एसपी सीतापुर बनाया गया है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...