टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के सतरिख क्षेत्र में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक दूसरे से प्रेम करने वाले प्रेमी युगल ने साथ न मिलने पर फांसी लगा कर जान दे दी. धर्म के बंधन ने प्यार को साथ नहीं होने दिया जिसकी वजह से दोनों ने साथ में आत्महत्या कर ली.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सतरिख इलाके के तमरसेपुर गांव निवासी विक्रम के बेटे अमिल का पड़ोसी मो.अतीक की बेटी शहरबानो से प्रेम संबंध थे. धर्म की सीमा लांघकर एक दूजे के हो चुके अमित और सहरबानो के बीच किसी प्रकार की कोई कटुता नहीं थी दोनों शादी करने के लिए मौके की तलाश में थे. इसी बीच सहरबानो का हाथ मांगने वाले आ गये. शहरबानों की गतिविधियों से अंजान परिवार वालों ने उसकी शादी की तारीख तय कर दी लेकिन वह अपने रिश्ते से खुश नहीं थी और अमित से हर हाल में शादी करना चाहती थी. रविवार रात दोनों ने गांव के बाहर पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उनकी मृत्यु हो गई. ग्रामीणों ने प्रेमीयुगल के शव पेड़ पर लटके देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव नीचे उतरवाये और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

No comments:
Post a Comment