Monday, September 25, 2017

शामली बना यूपी में ODF होने वाला पहला जिला


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सहारनपुर. स्वच्छ भारत अभियान की कल्पना को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश में सहारनपुर मंडल का खुले में शौच मुक्त होने वाला शामली प्रथम जिला है जहां सभी घरों में शौचालय बनाये गये हैं. सहारनपुर के मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि शामली जिला प्रदेश का पहला जिला है जो ओ.डी.एफ. घोषित हो चुका है. उन्होंने बताया कि सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर के अधिकारी शामली जिले से प्रेरणा लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में शौचालयों का निर्माण करायें. सहारनपुर में एक कार्यक्रम में आये दीपक अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता भारत मिशन में अधिकारी फर्जी आंकड़ेबाजी से बचें, उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण पाने वाले कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभवों को लागू कर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दें. अपने-अपने जिलों में प्रतिदिन बनने वाले शौचालयों की सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध करायें. जिला स्तरीय अधिकारी मण्डलस्तर पर सूचना भेजें और अधिकारी प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा कर उन्हें भी अवगत करायें. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कार्य की प्रगति धीमी है और बार-बार कहने के बाद भी गति प्रदान नहीं की जा रही है ऐसे कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाये.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...