Monday, September 25, 2017

बीएचयू में 1000 छात्र - छात्राओं पर FIR दर्ज, लाइन हाजिर हुए SO


बीएचयू में 1000 छात्र - छात्राओं पर एफआईआर दर्ज, लाइन हाजिर हुए एसओ
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बनारस. बीएचयू में हो रहें छेड़खानी के विरोध को लेकर चौथे दिन भी माहौल गरमाया हुआ है जी हाँ बीएचयू 1000 छात्र - छात्राओं पर एफआईआर दर्ज हो गयी है. लंका इलाके के एसओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसएसपी ने भेलूपुर के सीओ निवेश कटियार को भी उनके पद से हटा दिया है. इस दौरान बीएचयू में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी लाठीचार्ज की घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है.आपको बता दे कि, बीएचयू मामले में शामिल होने आये कांग्रेस नेता राजब्बर को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया है. राजबब्बर को हिरासत में लेने के विरोध में पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया. दरअसल, शनिवार रात छेड़खानी को लेकर छात्राएं प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. जिसकी खबर फैलते ही छात्राओं के समर्थन में दूसरे हॉस्टल के छात्र भी आंदोलन में कूद गए और कुछ ही देर में आंदोलन हिंसक हो उठा. हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस ने हवाईं फायरिंग की तो माहौल इतना खराब हो गया की आसपास के जिलों से फोर्स मंगाई गई, लेकिन छात्रों की मोर्चाबंदी नहीं टूटी.


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...