ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मध्यप्रदेश. महिलाओं के जिस्मफरोशी का धंधा काफी हद तक आगे बढ़ता चला जा रहा है. आज जमाना चाहे जितना भी आगे क्यों न चला गया हो लेकिन महिलाओं पर होने वाले शोषण थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब जब भी अख़बार को खोला जाता है तो उसके हर पन्ने पर रेप, अपहरण जैसी तमाम खबरें छपी रहती है. आज भी कई गांव और शहरों में महिलाएं यौन शोषण का शिकार हो जाती हैं. अब चलिए आज हम आपको एक ऐसे गाँव की ओर ले चलते हैं जहाँ आज भी महिलाएं कौड़ियों के दाम बेचीं जा रही हैं. जी हाँ एक ऐसा गाँव भी हैं जहाँ महिलाएं 10रु. के स्टाम्प पेपर के जरिये बेचीं जाती हैं. मध्यप्रदेश के शिवपुरी में धड़ीचा नाम की एक प्रथा निभाई जाती हैं. इस प्रथा के अंतर्गत शिकार हुयी महिला का पति एक स्टाम्प पेपर पर साइन करते ही बदल जाता है. इसके अंतर्गत बिकने वाली महिला और खरीदने वाले पुरुष के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट साइन होता है जिसमे अगर रकम ज्यादा हुयी तो सम्बन्ध लम्बे समय तक चलता है और वहीँ दूसरी तरफ अगर रकम कम है तो बहुत थोड़े समय के लिए सम्बन्ध बनाये जाते हैं. कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने पर महिला दुसरे पुरुष को बेच दी जाती हैं इसी तरह ये प्रथा चलती जाती है. गाँव की रहने वाली एक महिला का कहना है कि सरकार ने भी इस कुप्रथा को ख़त्म करने के लिए कई कड़े प्रयास किये लेकिन महिलाओं पर चलने वाला ये शारीरिक शोषण आग की तरह फैलता जा रहा है जो ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
No comments:
Post a Comment