Saturday, September 30, 2017

ढोंगी बाबा ने 7 साल की नाबालिग को बनाया अपनी हवस का शिकार



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी / लखनऊ. यूपी मे महिलाओं की सुरक्षा का कोई पुरसाहाल नहीं हैं. प्रदेश सरकार के तमाम दावों के विपरीत सूबे में महिलाएं खास तौर से नाबालिग लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. वैसे देखा जाये तो इस बीच बाबाओं के किस्से कुछ ज्यादा ही उजागर हो गए हैं. आये दिन कोई न कोई बाबा रेप केस में सलाखों के पीछे दिखाई देता हैं. कुछ ऐसा ही बाराबंकी के चिनहट में भी हुआ जहां एक ढोंगी बाबा ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. लड़की के शोर मचाने पर गाँव के लोग वहां इकठ्ठा हो गए लेकिन ढोंगी बाबा वहां से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसको ढूँढने निकल गयी है वही पीडिता को अस्पताल में भरती करा दिया गया है. मामला लखनऊ के चिनहट का हैं. जानकारी के मुताबिक यहां के निवासी चंदर उर्फ़ मामा बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के सरायेमीही गाँव में करीब पिछले 30 साल से झोपडी बना कर रह रहा था. आरोप है कि वो यहां पूजा-पाठ और झाड़फूख कर लोगों को ठगता था. खबर है कि हाल ही में आरोपी बाबा एक 7 साल की बच्ची को धोखे से अपनी झोपड़ी में ले गया जहां उसने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. इस दौरान बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया और बाबा वहां से फरार हो गया. लेकिन बच्ची की आवाज़ सुनकर गांव के लोग वहां पहुंच गए. और उन्होंने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दे दी. मौके से पहुंची पुलिस ने बच्ची की हालत को नाज़ुक देखते हुए उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. साथ ही गांव वालों के बयान पर आरोपी बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली. पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...