Tuesday, September 26, 2017

सिद्धार्थनगर में चार शिक्षक हुए सस्पेंड


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सिद्धार्थनगर . उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के बर्डपुर ब्लाक के चार शिक्षकों को लंबे समय से गैरहाजिर पाए जाने और काम में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि बजहा प्राइमरी स्कूल पर तैनात शिक्षिका राधा को भी ड्यूटी से नदारद पाए जाने पर निलंबित किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि अगया खुर्द प्राइमरी स्कूल में तैनात दो शिक्षिकाओं के लंबे समय से गैरहाजिर पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि अगया खुर्द जूनियर हाईस्कूल पर तैनात हेड मास्टर मोहम्मद हनीफ को छात्रों का फर्जी नामांकन करने के आरोप में निलंबित किया गया है। निलंबित अध्यापकों के मामले की जांच दूसरे क्षेत्र के सहायक विद्यालय निरीक्षक को सौंपी गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...