टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज : दिनांक 24.08.2017 की रात लगभग 10:45 बजे सिसवाबजार मे प्रेम चित्र मदिर के सामने मृतक चन्द्रशेखर पुत्र महन्थ मददेशिया की हत्या तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गयी थी। घटना के अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थानाध्यक्ष कोठीभार व सर्विलान्स सेल को लगाया था।
थानाध्यक्ष कोठीभार श्री मनीष कुमार सिंह को मुखवीर के जरिये सूचना मिली कि दिनांक 24.08.2017 को सिसवा असमन छपरा का रहने वाला जो पशु चोरी में कई बार जेल जा चूका है। बिहार के दो अपराधियों के साथ दोपहर में GB रात कस्बे में मोटर साइकिल से घुमते हुए देखा गया है, इनके द्वारा घटना किये जाने की सम्भवना है। इस सूचना पर सर्विलान्स सेल की मदद से घटना स्थल से लिये गये बी0टी0एस0 के सहारे मोबाइल नंम्बरों की छान-बीन करने पर मुखबीर द्वारा बतायी गयी बात सत्य पायी गयी। दिनांक 03.10.2017 को मुखबीर द्वारा बताया गया कि प्रहलाद व उसके दो साथी पशु चोरी की नियत से सिसवा आने वाले है इस सूचना पर गुरली रमगढवा से कटहरी जाने वाली सड़क पर डिग्री कालेज के पास गाड़ा बन्दी कर पुलिस पार्टी बैठ गयी, रात्रि में लगभग 22.20 बजे एक मोटर साइकिल आती दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तों तीन बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे, पुलिस पार्टी द्वारा 02 बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। एक बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाशों नें अपना प्रहलाद पुत्र प्रसाद चैहाना निवासी असमन छपरा थाना कोठीभार महराजगंज व असलम पुत्र झक्कड निवासी रूदलपुर थाना जोगापट्टी पश्चिमी चम्पारन बिहार बताया, तथा भागे हुए बदमाश का नाम इद्रीश उर्फ गयासुदीन पुत्र जोखू मिया निवासी महेशरा थाना गोपालपुर जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार बताया, पूछ ताछ पर दोनों बदमाशें ने बताया कि पशु चोरी के सम्बन्ध में दिनांक 24.08.2017 को प्रहलाद ने बुलाया था लगभग 12ः50 बजे कज्ञबा सिसवा इद्रीश उर्फ गयासुदीन आये थे, 02ः50 बजे कस्बे से गेरमा गये जहां चाय पीये। पुनः परताावल गये जहां देशी शराब के ठेके से 08 शीशी शराब लेकर पीये तथा गोडधोवा मित्र के यहा गये जहां तीन शीशी दारू पीये रात लगभग 10ः10 बजे घुघली आये यहा से प्रहलाद को किसी साधन से सिसवा भेजने चाहते थे तब तक एक मोटर साइकिल पर दो लोग आते दिखें, रोकने का प्रयास किये, लेकिन वे दोनों नही रूके प्रहलाद को लेकर सिसवा स्टेट तिराहा पहुचें तो वही दोनों लोागो ने रोकने का प्रयास किया, चूकि हम लोगो के पास असलहे थे इसलिये हम लोग नही रूके दोनों लोंगो द्वारा पीछा गया आगे रास्ता बन्द होने के कारण दांेनांे लोगो ने आकर कालर पकड़ लिया वही असलम ने पिस्टल से फायर किया गया जो चन्द्रशंेखर के पेट में लगा पुनः तीनों लोग गाड़ी से भागकर मस्जिदिया ढाला होकर प्रहलाद के घर गये और रात के लगभग 01ः00 बजे बिहार के लिये तीनों लोग चलें गये।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. प्रहलाद पुत्र प्रसाद साकिन असमन छपरा थाना कोठीभार महराजगंज।
2. असलम पुत्र झक्कड़ साकिन रूदलपुर थाना जोगापट्टी पश्चिमी चम्पारन बिहार।
1. प्रहलाद पुत्र प्रसाद साकिन असमन छपरा थाना कोठीभार महराजगंज।
2. असलम पुत्र झक्कड़ साकिन रूदलपुर थाना जोगापट्टी पश्चिमी चम्पारन बिहार।
बरामदगी- 01 कट्टा 315 बोर, 02 कारतूस प्रहलाद के कब्जे से।
01 पिस्टल देशी, 02 कारतूस व हीरो होण्डा स्पलेन्डर मोटर साइकिल असलम के कब्जे से

No comments:
Post a Comment