Friday, January 27, 2017

गोल्डन साध्वी के ठिकाने पर 25 करोड़, सोने की 24 छड़ और शराब की बोतल


गोल्डन साध्वी के ठिकाने से 1.25 करोड़, सोने की 24 छड़ और शराब की बोतलों की हुई रिकवरी

ब्रेक न्यूज ब्यूरो

बनासकांठा. कहने को साध्वी लेकिन पुलिस की रेड में जो सामने आया वो शर्म से सर झुका देने वाला था. उत्तरी गुजरात में पुलिस से साध्वी जयश्री गिरी के मठ से कुल 1.30 करोड़ रुपयों के सामन की बरामदगी की है, जिसमें 1.25 करोड़ रुपये सिर्फ 2000 के नए नोट हैं.

साध्वी पर एक ज्वैलर ने आरोप लगाया था कि उससे 5 करोड़ का सोने के बिस्किट खरीदे थे और उनका पेमेंट नहीं किया था. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को साध्वी के घर की तलाशी लीइस दौरान लगभग 80 लाख रुपये मूल्य की 24 सोने की छड़ें और 1.29 करोड़ रुपये की नकदी, जिसमें 1.25 करोड़ रुपये केवल 2,000 रुपये के नई नोटें थीं, रिकवर हुई. गुजरात में शराबबंदी हैलेकिन रेड के दौरान साध्वी के घर से शराब की बोतलें भी रिकवर हुई हैं.

साध्वी जयश्री उस समय विवादों में आई थी, जब इसने प्रधानमंत्री की नोटबंदी की घोषणा के बाद दिसम्बर में एक भजन कार्यक्रम में 2000 की नोट की शक्ल में लाखों रूपये लुटा दिए थे. इस प्रोग्राम का वीडियो सामने आने से काफी विवाद हुआ था.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...