लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र में कई लुभावने वादे किए गए हैं जैसे एक करोउ़ लोगों को पेंशन, गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर और गांवों को 24 घंटे बिजली। इसके साथ ही अन्य तमाम योजनाओं का भी जिक्र किया गया। वहीं, घोषणा पत्र जारी होने के थोड़ी ही देर बाद मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर सपा के घोषणा पत्र को फ्लॉप बताया।
मायावती ने अखिलेश यादव को सबसे पहले धन्यवाद कहा। मायावती ने कहा कि अखिलेश यादव सपा के घोषणा पत्र को जारी करते हुए साइकिल से ज्यादा हाथी के बारे में जिक्र कर रहे थे। ऐसे में अखिलेश बीएसपी का प्रचार कर रहे थे। इसलिए अखिलेश यादव को धन्यवाद।
मायावती ने कहा कि सपा का घोषणा पत्र निराशाजनक है। इसमें कुछ खास नहीं है। सच तो ये है कि सपा अपने पुराने वादों को ही पूरा नहीं कर पाई है। पिछले 5 सालों में सपा ने यूपी की जनता को सिर्फ ठगा है। महिलाओं पर अत्याचार किया है और दबंगों-माफियाओं को पनाह दी है। मायावती ने कहा कि सिर्फ यूपी 100 लागू कर देने से अपराध खत्म नहीं होगा।
No comments:
Post a Comment