Sunday, January 22, 2017

यूपी: पूर्व DIG के फॉर्महाउस पर नौकरानी से गैंगरेप


यूपी: पूर्व DIG के फॉर्महाउस पर नौकरानी से 5 लोगों ने किया गैंगरेप

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में टप्पल के जिकरपुर स्थित फॉर्महाउस पर एक महिला के साथ 5 बदमाशों ने असलहे के दम पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। ये फॉर्महाउस पूर्व डीआईजी राजकुमार सिंह का है। यहां उन्‍होंने एक नौकरानी को काम करने के लिए रखा था। बीते दिन शनिवार की रात नौकरानी को अकेला पाकर 5 असलहाधारी बदमाश फॉर्महाउस में घुस आए। इसके बाद उन्‍होंने नौकारानी को असलहे के दम पर बंधक बनाया और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

पीडि़त नौकरानी ने पांचों बदमाशों के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पीडि़ता को मेडिकल के लिए भेजकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरेापियों की तलाश में जुटी है। बता दें, पीडि़त नौकरानी मथुरा की रहने वाली है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...