ब्रेक न्यूज ब्यूरो
इलाहाबाद. पर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती सिद्धार्थनाथ सिंह बीजेपी की ओर से यूपी के सीएम बन सकते हैं। सिद्धार्थनाथ सिंह को इलाहाबाद की वेस्ट सीट से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। सोमवार को जब सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए 'यूपी का सीएम कैसा हो, सिद्धार्थनाथ सिंह जैसा हो।' ये नारे दिन भर लगाए गए।
नारे लगाए जाने के बाद चर्चा है कि सिद्धार्थनाथ सिंह को सिर्फ यूपी से विधायक बनाए जाने के लिए नहीं लाया गया है। चर्चा है कि यदि बीजेपी बहुमत में आती है तो सिद्धार्थनाथ सिंह को सीएम भी बनाया जा सकता है। बता दें, अभी तक बीजेपी ने अभी अपने सीएम कैंडिडेट के नाम की घोषणा नहीं की है। इस बात को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में थोड़ा रोष भी है। वहीं, बसपा की ओर से मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से अखिलेश यादव बतौर सीएम कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।
इस मामले में जब सिद्धार्थनाथ सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के एक सामान्य कार्यकर्ता हैं और पार्टी जैसा आदेश करेगी वैसा पालन करेंगे। सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक, वह फिलहाल अतीक अहमद के दबदबे वाली सिटी वेस्ट सीट से चुनाव लड़कर एक अलग संदेश देने की मुहिम में लगे हुए हैं। समर्थकों की नारेबाजी पर वह सीधे कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।
No comments:
Post a Comment