ब्रेक न्यूज ब्यूरो
शामली. पुरानी रंजिश के चलते गांव के प्रधान ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रधान फरार है जबकि पुलिस तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रधान ने मृतक किसान की पत्नी को भी बुरी तरह पीटा है। जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गई है।
घटना कांधला थाना क्षेत्र के कनियान गांव की है। यहां पुरानी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान ने अपने बेटे और साथियों के साथ मिलकर गांव के ही किसान के घर में अचानक घुसकर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस बात का जब किसान की पत्नी ने विरोध किया तो प्रधान और उसके साथियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई किए जाने से किसान की पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई।
वहीं, ताबड़तोड़ फायरिंग में किसान को गोली लग गई। आनन-फानन में गांव वालों ने किसान को गांव के ही अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे थोड़ी देर बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रधान अपने साथियों के साथ फरार है। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment