ब्रेक न्यूज ब्यूरो
मुजफ्फरनगर. समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन करने के बाद कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस बीच कांग्रेस ने कई विवादित नेताओं को भी टिकट दिया है। इसमें सबसे ऊपर इमरान मसूद का नाम है। ये वही इमरान हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इमरान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए 'नरेंद्र मोदी के बोटी-बोटी टुकड़े करने' संबंधी बयान दिया था। इसके बाद इमरान को जेल भी भेजा गया था।
सपा से गठबंधन होने के बाद कांग्रेस यूपी में 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की पहली सूची में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक अमर पाल शर्मा को साहिबाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, इमरान मसूद को नकूड़ सीट से टिकट दिया है।
पहले लिस्ट में 24 फीसदी मुस्लिम को टिकट
कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 10 मुस्लिम कैंडिडेट को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही 34 फीसदी सवर्ण कैंडिडेट को टिकट मिला है। यूपी में सात चरणों में चुनाव 11 फरवरी को शुरू होंगे।
No comments:
Post a Comment