ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
वाराणसी. समाजवादी पार्टी में विवाद की मुख्यवजह माने जाने वाले अमर सिंह रविवार को हरिज्ञानानंद उर्फ मलिकार बाबा की तेरही में शामिल होने वाराणसी पहुंचे और मीडिया से वार्ता करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मुझे अखिलेश के निष्काशन वापसी का इन्तजार नहीं है. अमर सिंह ने सीएम अखिलेश के बारे में कहा कि, ''मैं अखिलेश मुख्यमंत्री के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा, लेकिन मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश की मुझे परवाह है.''
वहीँ उन्होंने एकबार फिर मुलायम सिंह यादव पर अपनी आस्था जताते हुए कहा कि, मुलायम सिंह का कुर्ता-पयजामा भी साथ हो तो मैं उनके साथ रहूंगा.
जबकि उन्होंने रामगोपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, रामगोपाल ने कहा था कि यूपी में आएं, सुरक्षित लौटकर जाएं. मैं आज यहां आश्रम में आया हूं, ये यादवों की पीठ है. मैं केंद्र सरकार का धन्यवाद देता हूं कि हमें इतनी सुरक्षा दी है कि मैं बनारस से वापस चला जाऊंगा.
इस दौरान उन्होंने बड़े ही फ़िल्मी अंदाज में कहा कि 'नायक नहीं खलनायक है अमर सिंह जुल्मी बड़ा दुखदायक है. अभी मैं संयम होकर बोल रहा हूं और जब बोलूंगा तब लोग कहेंगे कि बोलता है. हमारे बोलने करने का इंतजार कीजिए
No comments:
Post a Comment