कस्तूरबा गांधी विद्यालय परतावल का निरीक्षण करते डीसी महंेद्र यादव।
महराजगंज। जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित है। बालिकाओं के शिक्षा को अग्रसारित करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने कक्षा छह से कक्षा आठ तक की छात्राओं के लिए विद्यालय खोल रखा है। छात्राओं की देखभाल के लिए प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डेन तैनात हैं। बुधवार को जिला समन्वयक महेंद्र यादव ने तीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले घुघली विद्यालय का निरीक्षण किया वहां।
उन्होंने काफी दिनों से दो शिक्षिकाओं को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाया। इस मामले में मुक्ता सिंह और प्रियात्मा पटेल को बिना सूचना के स्कूल से गायब होने पर संविदा समाप्त करने का नोटिस बीएसए जगदीश शुक्ला के निर्देश पर दिया गया है। सिसवा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डेन शशि मिश्रा व परतावल की वार्डेन अर्चना राय अनुपस्थित पायी गईं। उन्होंने बताया कि दोनों वार्डेन को अनुपस्थित रहने पर वेतन रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनोें विद्यालयों में छात्राओं की भी संख्या कम पाई गई। उन्होंने वार्डेन को कड़ी चेतावनी दी है।
No comments:
Post a Comment