ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. राम मंदिर आन्दोलन से निकले भाजपा नेता विनय कटियार ने कांग्रेस और भाजपा की लडाई को महिलाओं की खूबसूरती से जोड़ दिया है.
विनय कटियार की माने तो प्रियंका गाँधी से ज्यादा ख़ूबसूरत स्मृति इरानी है. कटियार के हिसाब से भाजपा में खूबसूरत महिलाओं की कोई कमी नहीं है, जिन्हें मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रचार में उतारा जा सकता है.
'प्रियंका गांधी सुंदर महिला हैं. अच्छा हैं वे प्रचार करें, बहुत दिनों से निकली नहीं हैं, लेकिन उनसे ज्यादा सुंदर महिलाएं तो बीजेपी में हैं, जिन्हें हम लगा देंगे.'जितना प्रियंका को खूबसूरत बताया जाता है, वो उतनी खूबसूरत नहीं हैं. हमारे यहां स्मृति ईरानी हैं जो जहां जाती हैं वहां भीड़ लग जाती है. वह उनसे कहीं ज्यादा भाषण देती हैं.' – विनय कटियार
इस बार के विधानसभा चुनावो में प्रियंका गाँधी के प्रदेश भर में कैम्पेन करने की चर्चा है. प्रियंका के आकर्षण को ले कर भी युवाओं को आकर्षित करेगा. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में भी प्रियंका का नाम शामिल है.
कटियार के इस बयांन के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. प्रमोद तिवारी ने कहा - 'विनय कटियार जैसे लोग बनते राम के पुजारी हैं, लेकिन भाषा रावण की बोलते हैं. ऐसे लोगों को पागलखाने भेजना चाहिए.'
No comments:
Post a Comment