ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो.
उत्तर प्रदेश. दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू और उनके पुत्र नारायण साईं की ओजस्वी पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनावी दंगल के मैदान में उतार रही है. बता दें, नारायण साईं ने 2011 में पार्टी बनाई थी. 2013 दिल्ली चुनाव में लड़ने की तैयारी पर थे लेकिन यौन उत्पीड़न केस में फंसने के कारण चुनाव नहीं लड़ सका था.उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 150 और पंजाब में 100 सीटो पर अपने उम्मीदवार खड़े करने जा रही है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण साईं खुद वाराणसी के शिवपुर विधान सभा से चुनावी अखाड़े में उतरेंगे.
वाराणसी में हुई प्रेस वार्ता में यूपी सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 2011 में ओजस्वी पार्टी बनाई गई थी. हालांकि, नारायण साईं 3 साल से अधिक समय से यौन उत्पीड़न के आरोप में सूरत के लाजपोर सैंट्रल जेल में कैद है. लेकिन नारायण साईं की ओजस्वी पार्टी उत्तर प्रदेश में 150 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने का विचार बना चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण साईं खुद वाराणसी के शिवपुर विधान सभा से चुनाव लड़ेंगे और पंजाब में 100 सीटो पर अपने उम्मीदवार खड़े करने जा रही है.
No comments:
Post a Comment