Thursday, January 26, 2017

महराजगंज : सडक हादसे में युवक घायल

   Image result for image road accident                                                                                मनोज शर्मा
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरों
 सिसवा बाजार-महाराजगंज।
सिसवा बाज़ार के  जायसवाल नगर मोहल्ले के पास सड़क पर तेज बाइक तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आ गई। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन बाइक सवार छोटू का एक पैर पहिए के चपेट में आ गया,बाइक को रौंदते हुए ट्रक भागने लगी जिसे युवाओं ने स्टेट चौराहे पर दौड़ा कर पकड़ लिया और सिसवा पुलिस को सौंप दी। गौर तलब है कि छोटू पुत्र ताहिर अली निवासी कोठीभार, सिसवा नगर से अपाची बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे कि सामने से गैस से भरी तेज रफ्तार ट्रक नम्बर UP 53 F3416 की चपेट में आ गया। ट्रक की चपेट में आने से अपाची बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,टुकड़े, टुकड़े में गई। 
   छोटू ट्रक के नीचे आ गया लेकिन भाग्य और भगवान का चमत्कार ही कहे की तेज रफ्तार ट्रक बाइक को रौंदते हुए भागने लगी,इधर छोटू ने हिम्मत से काम लिया, तेज रफ्तार ट्रक छोटू के ऊपर से निकल गई,एक पैर पहिए के चपेट में आ गया जिससे छोटू घायल हो गया। बाद में युवाओं ने घायल छोटू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही बाइक को रौंदने के बाद तेज रफ्तार ट्रक भागने लगी जिसे युवाओं ने स्टेट चौराहे पर पकड़ लिया जो HP गैस सिलेण्डर से भरी हुई थी। सूचना मिलते ही सिसवा पुलिस मौके पर पहुची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...