Thursday, October 6, 2016

हरदोई : बसपा को झटका 2 पूर्व विधायक, 200 प्रधान और 250 बीडीसी समाजवादी पार्टी में शामिल

shivpal_yadav
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ. हरदोई के संडीला क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल मन्नान और पूर्व एमएलसी अब्दुल हन्नान आज 200 प्रधान और 250 बीडीसी सदस्यों के साथ आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल कराते हुए कहा कि इससे समाजवादी पार्टी मज़बूत होगी.
समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने के बाद अब्दुल मन्नान ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में बर्दाश्त से बाहर हुआ तब पार्टी छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि वह जिस पार्टी में भी रहते हैं वहां पूरी जान लगाकर काम करते हैं.
इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने दोनों नेताओं और उनके साथ आये प्रधानों और बीडीसी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि वह अभ पार्टी की मजबूती के लिए काम करें और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब तक जितने भी प्रत्याशी घोषित किये हैं सभी नामों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सहमति ले ली गई है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...